BREAKING

धराली आपदा: कांग्रेस ने सरकार से मांगी पारदर्शिता, हताहतों व लापता लोगों की सूची जारी करने की उठाई मांग

देहरादून, 10 अगस्त 2025

उत्तरकाशी जिले के धराली में हालिया आपदा को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष करन माहरा ने रविवार को देहरादून स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि आपदा के पांच दिन बीतने के बावजूद सरकार अब तक स्पष्ट और पूरी जानकारी जनता के सामने नहीं रख पाई है।

करन माहरा ने कहा, “राज्य सरकार को तत्काल यह सूची जारी करनी चाहिए कि आपदा में कितने होम स्टे और होटल ध्वस्त हुए हैं, कितने लोग हताहत हुए हैं और कितने लोग अभी भी लापता हैं। आपदा घटे पांच दिन हो चुके हैं, ऐसे में सरकार के पास यह जानकारी उपलब्ध न होना आश्चर्यजनक है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आपदा की वास्तविक स्थिति को जनता से छिपा रही है। माहरा ने विशेष रूप से यह भी मांग की कि लापता व्यक्तियों की सूची में स्थानीय ग्रामीण, कामगारों और बाहरी राज्यों से आए सैलानियों—सभी का स्पष्ट विवरण हो, ताकि उनके परिजनों को सही जानकारी और राहत मिल सके।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आपदा प्रबंधन में देरी और सूचना के अभाव से प्रभावित परिवारों में बेचैनी और अनिश्चितता बढ़ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार शीघ्र ही पारदर्शी तरीके से सभी आंकड़े जारी नहीं करती, तो कांग्रेस इस मुद्दे को व्यापक स्तर पर उठाएगी।

धराली आपदा में आई तबाही के चलते कई होटल, होम स्टे और मकान पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन कई लापता लोगों का अब तक पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की धीमी कार्यप्रणाली और स्पष्ट जानकारी न मिलने से पीड़ा और चिंता और बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *