देहरादून, 11 अगस्त 2025 — लंबी दूरी की यात्रा को और आरामदायक बनाने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने बड़ी पहल की है। निगम पहली बार वातानुकूलित (एसी) स्लीपर कोच बसें शुरू करने जा रहा है, जिनमें यात्री लेटकर आराम से सफर कर सकेंगे।
पहले चरण में छह एसी स्लीपर कोच बसें अनुबंध पर ली जा रही हैं। इनमें से चार बसें देहरादून से कानपुर और जयपुर के लिए जबकि दो बसें हल्द्वानी से जयपुर के लिए संचालित होंगी। इन बसों का किराया वोल्वो से कम होगा, जिससे यात्रियों को आर्थिक राहत मिलेगी और निजी डग्गामार बसों के एकाधिकार को चुनौती मिलेगी।
दिल्ली और अन्य शहरों के लिए भी नए रूट
निगम दिल्ली, आगरा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और लखनऊ के लिए भी एसी डीलक्स बसें चलाने की योजना बना रहा है। टू-बाय-टू सीट वाली इन बसों में सफर आरामदायक होगा और किराया वोल्वो बस की तुलना में काफी कम रहेगा।
घटती यात्री संख्या रोकने की कोशिश
फिलहाल निगम दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़ और कटरा के लिए सुपर डीलक्स वोल्वो बसें चलाता है, जिनका किराया साधारण बस से ढाई-तीन गुना अधिक है। पहले निगम एसी जनरथ बसें भी दिल्ली रूट पर चलाता था, लेकिन अनुबंध खत्म होने के बाद ये सेवा बंद हो गई। इससे यात्रियों ने सस्ती एसी स्लीपर और डीलक्स सुविधाओं के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम या निजी बस ऑपरेटरों का रुख किया।
महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा के मुताबिक, निगम ने पहले चरण में 18 बसों के अनुबंध के टेंडर निकाले हैं, जिनमें 6 एसी स्लीपर और 12 एसी डीलक्स बसें शामिल हैं। इन बसों को जल्द ही सड़कों पर उतारने की तैयारी है। अगर यात्रियों की प्रतिक्रिया अच्छी रही तो आगे इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
इस नई सेवा के शुरू होने से लंबी दूरी के यात्रियों को न सिर्फ आरामदायक बल्कि जेब पर हल्का सफर भी मिलेगा, और निगम को भी आर्थिक घाटे से राहत मिलने की उम्मीद है।