BREAKING

Nainital Panchayat Election Row: कांग्रेस का राज्यव्यापी प्रदर्शन, कहा- ‘नेता प्रतिपक्ष संग मारपीट लोकतंत्र पर हमला’

देहरादून, 17 अगस्त 2025

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान हुई मारपीट की घटना को लेकर उत्तराखंड की सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और उनके समर्थकों के साथ हुई झड़प के विरोध में रविवार को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने पूरे प्रदेश में जोरदार प्रदर्शन किया।

देहरादून में पुतला दहन, नारेबाजी

राजधानी देहरादून में विभागीय अध्यक्ष मदन लाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन किया। इसी तरह राज्य के अन्य जिलों में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंककर अपना विरोध जताया।

सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान हुई घटना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली है। उनका कहना है कि इस मामले में सरकार ने दोषियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे साफ है कि यह सब सरकार की निगरानी में हुआ।
मदन लाल ने कहा, “भाजपा सरकार की चुप्पी और निष्क्रियता यह दर्शाती है कि घटना में उसकी भूमिका संदिग्ध है। कांग्रेस कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे और इस सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाएंगे।”

कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी

विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला, महानगर अध्यक्ष डा. जसविंदर सिंह गोगी, धर्मपाल घाघट, अनुसूचित विभाग महानगर अध्यक्ष करन घाघट, प्रदेश प्रवक्ता प्रतिमा सिंह, संजय गौतम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राजनीतिक माहौल गरमाया

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो विरोध और उग्र रूप लेगा। पार्टी ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला करार दिया और कहा कि भाजपा सरकार की जवाबदेही तय होनी चाहिए।

इस घटना ने उत्तराखंड की राजनीति को नए सिरे से गरमा दिया है। मानसून सत्र से पहले इस मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष के बीच टकराव और तेज होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *