देहरादून/चकराता, 18 अगस्त 2025 – लगातार हो रही भारी बारिश से देहरादून जिले के मशहूर पर्यटन स्थल टाइगर फॉल ने खतरनाक रूप धारण कर लिया है। तेज बहाव और बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
झरने का खौफनाक मंजर
भारी बारिश के कारण टाइगर फॉल में पानी का स्तर अचानक कई गुना बढ़ गया है। तेज धार इतनी विकराल है कि दूर से गूंजती आवाज पर्यटकों और स्थानीय लोगों के मन में डर पैदा कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि बारिश यूं ही जारी रही तो झरना और भी भयावह रूप ले सकता है।
पूर्व हादसे के बाद बढ़ी सतर्कता
याद दिला दें कि कुछ माह पहले टाइगर फॉल क्षेत्र में पेड़ गिरने से दिल्ली की महिला पर्यटक समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। उस हादसे के बाद निरीक्षण में झरने के ऊपर कई खतरा बने पेड़ दिखे थे। आशंका जताई जा रही है कि इस बार तेज बारिश और उफान के बीच कुछ पेड़ बहकर नीचे आ चुके होंगे।
प्रशासन ने लगाई रोक
तहसीलदार चकराता रूप सिंह ने जानकारी दी कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जब तक टाइगर फॉल का जलस्तर सामान्य नहीं हो जाता, तब तक वहां पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जैसे ही हालात काबू में आएंगे, फॉल को फिर से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।
स्थानीय प्रशासन की अपील
- पर्यटकों को कड़ी हिदायत दी गई है कि वे टाइगर फॉल की ओर न जाएं।
- स्थानीय प्रशासन और पुलिस लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं।
- ग्रामीणों ने भी बाहर से आने वालों से अपील की है कि वे अनावश्यक जोखिम न उठाएं।
बारिश से बिगड़ते हालात
देहरादून और आसपास के इलाकों में बीते कई दिनों से लगातार मूसलधार बारिश हो रही है। नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने के साथ ही कई जगहों पर भूस्खलन और जलभराव जैसी दिक्कतें भी सामने आई हैं। टाइगर फॉल का उफान इसी का नतीजा है।