BREAKING

Uttarakhand News: बर्ड फ्लू की दस्तक से बढ़ी चिंता, अंडे और चिकन की खपत घटी, कारोबारियों पर असर

देहरादून, 21 अगस्त 2025

उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद उत्तराखंड के दून समेत कई इलाकों में लोगों की चिंता बढ़ गई है। इसका सीधा असर अंडे और चिकन के कारोबार पर देखने को मिल रहा है। शहर में पहले की तुलना में अब कम मात्रा में ही अंडे और चिकन की खरीदारी हो रही है।


अंडों का कारोबार आधा रह गया
जानकारी के अनुसार, देहरादून में रोजाना जहां पहले 8 से 10 हजार अंडों की ट्रे आती थीं, अब यह संख्या घटकर महज 4 से 5 हजार तक रह गई है। अंडों के व्यापारी संजय चौहान का कहना है कि बर्ड फ्लू की खबरों के चलते लोग खरीदारी से बच रहे हैं, जिसके कारण कारोबार लगभग आधा हो चुका है।


दामों पर नहीं पड़ा असर, ऑनलाइन में महंगे
दिलचस्प बात यह है कि बाजार में अंडे और चिकन की मांग भले ही घटी है, लेकिन कीमतों पर इसका बड़ा असर नहीं पड़ा है। दरअसल, आवक भी मांग के अनुपात में कम कर दी गई है। हालांकि, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अंडों की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


बाहरी राज्यों से सप्लाई पर असर
दून में अंडे और चिकन की सप्लाई मुख्य रूप से बाहरी राज्यों से होती है। ऐसे में उत्तर प्रदेश और अन्य जगहों पर बर्ड फ्लू के मामलों ने यहां भी व्यापारियों और उपभोक्ताओं की चिंता बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *