BREAKING

Pauri News: पैर फिसलने से उफनते गदेरे में बही युवती, अगले दिन मिला शव

पौड़ी गढ़वाल, 22 अगस्त 2025।
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने एक और परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया। पौड़ी जिले के थलीसैंण विकासखंड में मवेशी चुगाने गई एक 18 वर्षीय युवती की उफनते गदेरे में बहने से मौत हो गई। युवती का शव अगले दिन बरामद किया गया।


मवेशी चुगाने जंगल गई थी युवती

थलीसैंण ब्लॉक के रणगांव निवासी मीना (18) पुत्री दान सिंह गुरुवार शाम अपने मवेशियों को लेकर घर के पास जंगल की ओर गई थी। उसी दौरान घिंघराण गदेरा भारी बारिश के चलते उफान पर था। घर लौटते समय मीना का पैर फिसला और वह तेज बहाव वाले गदेरे में जा गिरी।


देर रात तक होती रही खोजबीन

करीब 15-20 मिनट बाद जब मीना घर नहीं लौटी तो पिता दान सिंह ने उसकी तलाश शुरू की। परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर आधी रात तक खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।


अगले दिन मिला शव

शुक्रवार सुबह परिजनों और ग्रामीणों ने दोबारा तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद मीना का शव घिंघराण गदेरे से लगभग आधा किलोमीटर दूर मैतुली गदेरे में बरामद हुआ। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।


पुलिस ने किया शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सीएचसी थलीसैंण पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


जनप्रतिनिधियों ने जताया दुख

पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं स्थानीय नेता जगदीश प्रसाद ममगाईं ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश के चलते ऐसे हादसों का खतरा बढ़ जाता है और प्रशासन को एहतियाती कदम उठाने की जरूरत है।


  • यह दर्दनाक हादसा पहाड़ी इलाकों में मानसून के दौरान बढ़ते खतरों की ओर फिर से इशारा करता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गदेरों और नालों के आसपास सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *