चमोली (उत्तराखंड), 23 अगस्त 2025 – उत्तराखंड के चमोली जिले में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। थराली तहसील के टूनरी गदेरा क्षेत्र में आई इस प्राकृतिक आपदा से तहसील परिसर, बाजार और आसपास के गांव मलबे से भर गए। प्रशासन के अनुसार, दो लोग लापता हैं और कई घरों व दुकानों को नुकसान पहुंचा है।
तहसील परिसर और मकान मलबे में दबे
बादल फटने से टूनरी गदेरा का जलस्तर अचानक बढ़ गया। देखते ही देखते मलबे ने थराली तहसील परिसर, कोटदीप और राड़ीबगड़ क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।
एसडीएम का आवास भी मलबे में दब गया, हालांकि वे समय रहते सुरक्षित स्थान पर चले गए। कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और दुकानों में भी पानी व मलबा भर गया।
गाड़ियां दब गईं, सड़कें बंद
तहसील परिसर में खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। थराली बाजार भी मलबे से पट गया। थराली–सागवाड़ा मार्ग और थराली–ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा में बंद हो गया है।
कुछ वाहन तो बहकर लोगों के घरों तक पहुंच गए, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
दो लोग लापता, गांवों में नुकसान
सागवाड़ा गांव से एक व्यक्ति और 20 वर्षीय युवती के मलबे में दबने की सूचना है। चेपड़ों में तीन से अधिक दुकानें बह गईं, वहीं कई घरों को भारी क्षति पहुंची है।
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और कई परिवार सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर गए हैं।

एनडीआरएफ, आईटीबीपी और एसएसबी मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही गौचर से एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें रवाना हुईं। ग्वालदम से एसएसबी के जवान भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
एसडीआरएफ की टीम भी राहत और बचाव कार्यों में जुट गई है। प्रशासन ने सभी प्रभावित इलाकों में आपदा प्रबंधन दल तैनात कर दिए हैं।
स्कूलों में अवकाश घोषित
भारी बारिश और आपदा को देखते हुए थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंडों के सभी स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस आपदा पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा –
“जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में बादल फटने की दुःखद सूचना मिली है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्यों में जुटे हैं। मैं स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं और ईश्वर से सभी की सकुशलता की प्रार्थना करता हूं।”