BREAKING

देहरादून: सोने का व्यापार शुरू कराने के नाम पर 40 लाख की साइबर ठगी, चंडीगढ़ से महिला गिरफ्तार

देहरादून, रविवार (24 अगस्त 2025): दून की एक महिला से सोने का व्यापार शुरू कराने के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी करने वाली साइबर अपराधी महिला को उत्तराखंड एसटीएफ ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला ने अंतरराष्ट्रीय नंबरों और फर्जी प्रोफाइल का इस्तेमाल कर पीड़िता का विश्वास जीता और धीरे-धीरे भारी रकम अपने खातों में ट्रांसफर करा ली।


कैसे रची गई ठगी की साजिश

देहरादून निवासी महिला ने मई 2025 में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसे अमेरिकी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाली महिला ने खुद को सरकारी एजेंसी की अधिकारी बताया।
धीरे-धीरे विश्वास जीतने के बाद उसने पीड़िता को “सोने का व्यापार” शुरू कराने का लालच दिया। कच्चे माल की खरीद के नाम पर महिला ने अलग-अलग ट्रांजैक्शन में कुल 40 लाख रुपये वसूल लिए।


गिरफ्तार हुई पंजाब की महिला

पुलिस जांच में सामने आया कि अपराध में अंतरराष्ट्रीय व्हाट्सएप नंबर, फर्जी पहचान और बैंक खातों का इस्तेमाल हुआ था।
एसटीएफ ने तकनीकी जानकारी जुटाते हुए चरणजीत कौर निवासी जीटीबी नगर, खरड़, जिला एसएएस नगर (मोहाली), पंजाब को गिरफ्तार किया। उससे घटना में इस्तेमाल चार मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड, एक आधार कार्ड और तीन डेबिट कार्ड बरामद किए गए।


पहले भी कई राज्यों में सक्रिय

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गिरफ्तार महिला गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पहले भी साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुकी है।
उसके इस्तेमाल किए गए बैंक खातों में केवल दो महीने में ही लाखों रुपये का लेन-देन हुआ है। गिरोह से जुड़ी एक अन्य महिला को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।


पुलिस की अपील

एसटीएफ ने आम जनता को सतर्क करते हुए कहा कि किसी भी अज्ञात अंतरराष्ट्रीय कॉल, व्हाट्सएप मैसेज या ऑनलाइन व्यापार के लालच में न आएं।
कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने में संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *