देहरादून, 28 अगस्त 2025
उत्तराखंड में हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बाद भी प्रदेश की पंचायतों में करीब 32 हजार पद खाली रह गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने इन रिक्त पदों पर चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल आपदा की स्थिति सामान्य होने का इंतजार किया जा रहा है।
शपथ ग्रहण हुआ, लेकिन कई पद रहे खाली
बुधवार को प्रदेशभर में निर्वाचित प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। हालांकि जहां पद रिक्त रह गए, वहां यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। आयोग ने साफ किया है कि इन पदों को भरने के लिए जल्द उपचुनाव कराए जाएंगे।
किन-किन पदों पर चुनाव बाकी
आयोग के अनुसार, पंचायत चुनावों में कई पद रिक्त रह गए थे। इनमें –
-
प्रधान के 20 पद
-
क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2 पद
-
ग्राम पंचायत सदस्य के करीब 32,000 पद
इन सभी पर दोबारा चुनाव कराना आवश्यक है। इसके लिए सभी जिलों से रिक्त पदों की जानकारी आयोग को मिल चुकी है।
आपदा बनी चुनाव में बाधा
राज्य के कई जिलों में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के चलते हालात अभी भी चुनौतीपूर्ण हैं। सड़कों, संचार और जनजीवन प्रभावित होने के कारण निर्वाचन आयोग ने चुनाव की अधिसूचना फिलहाल रोक रखी है। आयोग का कहना है कि जैसे ही हालात सामान्य होंगे, इन चुनावों की तिथि घोषित कर दी जाएगी।
आयोग की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने चुनाव की प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी हैं। अधिसूचना जारी होने के बाद तुरंत नामांकन की प्रक्रिया और आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी, ताकि पंचायतों के सभी पद जल्द भरे जा सकें और ग्रामीण विकास कार्य प्रभावित न हों।