हरिद्वार, 29 अगस्त
नगर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। राजस्थान निवासी और पंजाब में सीपीडब्ल्यूडी (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग) में अवर अभियंता (जेई) के पद पर तैनात 25 वर्षीय मोहित की संदिग्ध परिस्थितियों में जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने होटल का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया।
26 अगस्त से लापता था मोहित
मृतक मोहित कुछ वर्ष पूर्व इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद सीपीडब्ल्यूडी में अवर अभियंता के पद पर चयनित हुआ था। पंजाब के बठिंडा में उसकी तैनाती थी। परिजनों के अनुसार वह अचानक व्यवहार में बदलाव दिखाने लगा था। बीते 26 अगस्त को वह अपने कमरे से मोबाइल छोड़कर रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। तब से उसकी तलाश चल रही थी।
होटल पहुंचा और दर्ज कराया पिता का नंबर
पुलिस की जांच के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे मोहित हरिद्वार पहुंचा और एक होटल में कमरा लिया। होटल रजिस्टर में उसने दो नंबर दर्ज कराए—एक अपना और दूसरा अपने पिता का। यह भी पुलिस के संदेह को मजबूत करता है कि वह पहले से ही इस कदम की योजना बनाकर आया था।
दो घंटे बाद कमरे से उठने लगा धुआं
कमरा लेने के बाद मोहित ने अंदर से कुंडी बंद कर ली। लगभग ढाई घंटे बाद होटल के स्टाफ ने कमरे से धुआं निकलते देखा। आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन जब दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो सबकुछ जलकर खाक हो चुका था। मोहित का शव बुरी तरह जल चुका था। कमरे का पंखा, एसी, बेड, गद्दे समेत लगभग पूरा सामान राख में तब्दील हो गया और दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
“सत्य की खोज में जाना है” – आखिरी बार पिता से कहा था मोहित ने
घटना के बाद पुलिस ने जब परिजनों से संपर्क किया तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। मोहित के पिता ने बताया कि आखिरी बार उसने फोन पर कहा था कि उसे सत्य की खोज में जाना है। परिवार का कहना है कि पिछले कुछ समय से मोहित मानसिक तनाव में था और अजीबोगरीब बातें कर रहा था।
पुलिस की जांच कई एंगल पर जारी
हरिद्वार पुलिस ने कहा कि शुरुआती हालात आत्महत्या की ओर इशारा करते हैं, लेकिन मामले की गहन जांच की जा रही है। प्रेम प्रसंग, मानसिक तनाव और अन्य व्यक्तिगत कारणों को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है।
पहले से तयशुदा लग रहा कदम
होटल रजिस्टर में पिता का नंबर दर्ज कराना और कमरे के भीतर अकेले बंद हो जाना इस बात की ओर इशारा करता है कि मोहित ने यह कदम पूरी तैयारी के साथ उठाया। पुलिस फिलहाल फॉरेंसिक रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।