देहरादून, 5 सितंबर 2025
राजधानी देहरादून में छह सितंबर को आयोजित होने वाली एक “फर्जी शादी” का न्योता सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अंग्रेजी भाषा में छपा यह कार्ड बिल्कुल पारंपरिक विवाह निमंत्रण की तरह है, जिसमें शीर्षक दिया गया है – “सबसे मजेदार नकली शादी”।
दूल्हा-दुल्हन नहीं, सिर्फ बराती करेंगे मौज
इस आयोजन में न तो कोई दूल्हा होगा और न ही दुल्हन। बल्कि यहां केवल “बराती” पार्टी का मजा लूटेंगे। ड्रेस कोड भी तय किया गया है – लड़कों को कुर्ता पहनना अनिवार्य है जबकि लड़कियों को पारंपरिक भारतीय परिधान में आना होगा और हाथों में मेहंदी भी लगी होनी चाहिए।
आयोजकों ने इस इवेंट को पूरी तरह से पार्टी का रूप दिया है, जहां सांस्कृतिक परिधानों में लोग शामिल होंगे और शराब परोसी जाएगी।
संगठनों ने जताया विरोध, पुलिस अलर्ट
जैसे ही यह कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कई हिंदूवादी संगठनों ने इसे भारतीय परंपराओं और विवाह संस्कारों का मजाक बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई।
बजरंग दल के प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने कहा – “देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह का आयोजन अस्वीकार्य है। यहां के मंदिरों में लोग दूर-दूर से शादियां करने आते हैं, ऐसे में नकली शादी देवभूमि की छवि धूमिल करने वाली है।”
हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने भी चेतावनी दी कि यदि आयोजक पीछे नहीं हटे तो सड़कों पर विरोध प्रदर्शन होगा।
बड़े शहरों से पहुंचा नया ट्रेंड
जानकार बताते हैं कि इस तरह की पार्टियां पहले गोवा, गुरुग्राम, दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में आयोजित होती रही हैं। अब इसका ट्रेंड देहरादून तक पहुंच गया है। हालांकि, धार्मिक भावनाओं के लिहाज से इस आयोजन ने यहां खासा विवाद खड़ा कर दिया है।
पुलिस ने दी कड़ी चेतावनी
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आयोजकों से पूरे आयोजन की डिटेल मंगवाई है।
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा – “यदि इस आयोजन से भारतीय परंपराओं और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और आयोजन नहीं होने दिया जाएगा।”
अब देखना यह होगा कि छह सितंबर को यह आयोजन वास्तव में होता है या फिर संगठनों के विरोध और पुलिस की सख्ती के कारण आयोजकों को पीछे हटना पड़ता है।