BREAKING

Uttarakhand News: पूर्व सैनिकों और उनके परिवार को सस्ती दरों पर मिलेगा इलाज, निजी अस्पतालों से हुआ करार

देहरादून, 6 सितम्बर 2025

पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए अब स्वास्थ्य सेवाओं की लागत कम होने जा रही है। उत्तराखंड एक्स सर्विसमैन लीग (यूईएसएल) ने राज्य के कई निजी अस्पतालों के साथ करार किया है। इस समझौते के बाद पूर्व सैनिक, वर्तमान में सेवारत सैन्यकर्मी और उनके परिजन अब सीजीएचएस/ईसीएचएस दरों पर ओपीडी और आईपीडी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।


श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल और यूईएसएल के बीच एमओयू

शुक्रवार को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल, देहरादून और यूईएसएल के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए।
इस अवसर पर अस्पताल की ओर से चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव रतूड़ी, जबकि यूईएसएल की ओर से अध्यक्ष मेजर जनरल एमएल असवाल (सेनि) और वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल अमित पांड्या (सेनि) मौजूद रहे। साथ ही कार्डियक साइंसेज विभाग के निदेशक डॉ. कर्नल सलिल गर्ग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।


किसे मिलेगा लाभ

इस पहल का लाभ केवल पूर्व सैनिकों तक सीमित नहीं रहेगा। बल्कि सेवारत सैन्यकर्मी और उनके नॉन-डिपेंडेंट परिजन जैसे माता-पिता, पुत्र-पुत्रवधू, पुत्री-दामाद आदि भी इस योजना के दायरे में आएंगे। अब उन्हें उच्च स्तरीय मेडिकल और सर्जिकल सेवाएं भी रियायती दरों पर उपलब्ध होंगी।


तुरंत प्रभाव से लागू हुई सुविधा

यूईएसएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल अमित वीर पांड्या (सेनि) ने बताया कि इस करार की प्रतियां व्यापक रूप से प्रसारित कर दी गई हैं और यह सुविधा तुरंत प्रभाव से लागू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि संगठन अन्य जिलों के अस्पतालों से भी बातचीत कर रहा है, ताकि आने वाले समय में पूरे राज्य में पूर्व सैनिक परिवारों को इसका लाभ मिल सके।


पूर्व सैनिकों ने किया स्वागत

पूर्व सैनिकों ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि अब उन्हें महंगे इलाज की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। यह पहल उनके परिवारों की स्वास्थ्य सुरक्षा को नई मजबूती देगी।


ये अस्पताल जुड़ चुके हैं

  • वेलमेड अस्पताल
  • कनिष्क अस्पताल
  • सुनंदा मेडिकल सेंटर
  • अरिहंत अस्पताल
  • ग्राफिक एरा अस्पताल
  • दृष्टि आई अस्पताल
  • श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल
  • जीवन ज्योति आई अस्पताल (प्रक्रिया में)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *