देहरादून, 10 सितंबर 2025
राजधानी देहरादून में एक 21 वर्षीय युवती की मौत ने सनसनी फैला दी है। मामला संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का है, जिसके बाद परिजनों ने दून अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
जाखन की रहने वाली थी युवती
जानकारी के अनुसार मृतका देहरादून के जाखन क्षेत्र की निवासी थी। पिछले करीब 10 दिनों से वह अपने घर से बाहर दून विहार इलाके में अपने कुछ परिचितों के साथ रह रही थी।
हालत बिगड़ने पर पहुंची अस्पताल
मंगलवार सुबह युवती की तबीयत बिगड़ने की जानकारी परिजनों को मिली। बताया गया कि उसके परिचित उसे लेकर दून अस्पताल पहुंचे। जब तक परिजन अस्पताल पहुंचे, तब तक युवती की मौत हो चुकी थी।
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
मौत की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और वहां हंगामा खड़ा कर दिया। मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि युवती जिनके साथ रह रही थी, उन्होंने समय रहते सही इलाज नहीं कराया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल युवती के परिचितों से पूछताछ की जा रही है।