BREAKING

Chamoli: गुलाबकोटी के पास डंपर की चपेट में आई स्कूटी, महिला की मौत – पति घायल

चमोली, 12 सितंबर 2025

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलाबकोटी के पास शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। स्कूटी को ओवरटेक के दौरान डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया।


हादसा शाम साढ़े पांच बजे हुआ

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे सुधीर बिष्ट, निवासी रविग्राम ज्योतिर्मठ, अपनी पत्नी ललिता (28) के साथ स्कूटी से ज्योतिर्मठ की ओर जा रहे थे। रास्ते में गुलाबकोटी के पास उन्होंने आगे चल रहे डंपर को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान स्कूटी असंतुलित होकर सीधे डंपर की चपेट में आ गई।


मौके पर ही खत्म हो गई ललिता की जिंदगी

हादसा इतना भयावह था कि डंपर ललिता को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। गंभीर चोट लगने के कारण ललिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, उनके पति सुधीर को हल्की चोटें आईं।


डंपर चालक हिरासत में

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर चालक को तुरंत पकड़ लिया। चालक की पहचान गौरव, निवासी पोखरी (चमोली) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

कोतवाली ज्योतिर्मठ के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र रावत ने बताया कि मृतका का शव कब्जे में लेकर सीएचसी ज्योतिर्मठ भिजवाया गया है। वहीं, घायल सुधीर का प्राथमिक उपचार करवाया गया।


परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

हादसे की खबर मिलते ही मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार ने प्रशासन से भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही पर सख्ती की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *