ऋषिकेश: बादल फटने से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, 30 सितंबर तक रद्द रहेगी हेमकुंड एक्सप्रेस
ऋषिकेश, 2 सितंबर 2025 जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए बादल फटने से कई रेलवे पुल और ट्रैक बह जाने के कारण हेमकुंड एक्सप्रेस (14609/14610) को 30 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन 26 अगस्त से बंद है और अभी बहाल होने की संभावना नहीं है। जम्मू-कश्मीर में भारी तबाहीपठानकोट कैंट–कन्दरोरी रेलखंड…


