BREAKING

Dehradun: ओवरलोडिंग और टिकट घोटाले पर सख्ती, विक्रम और सिटी बसें निगरानी में

देहरादून, 12 सितंबर 2025

राजधानी देहरादून में सार्वजनिक परिवहन की अव्यवस्था पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। निरीक्षण में सामने आया कि जहां कुछ मार्गों पर व्यवस्था सुधरी है, वहीं सिटी बसों और विक्रम वाहनों में अब भी नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है।


निरीक्षण में सामने आई खामियां

गुरुवार को विभागीय अधिकारी और कर्मचारी खुद यात्री बनकर सार्वजनिक वाहनों से कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्हें पता चला कि सिटी बसों में अब भी चालक और परिचालक वर्दी में नहीं हैं और न ही यात्रियों को टिकट दिया जा रहा है।


विक्रम चालकों का मनमाना रवैया

शहर की यातायात समस्या का बड़ा कारण माने जाने वाले विक्रम चालक अब भी ओवरलोडिंग से बाज नहीं आ रहे। जहां विक्रम में छह यात्रियों की अनुमति है, वहीं इनमें 10-10 सवारी बैठाई जा रही है।


आरटीओ प्रशासन का बयान

आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी ने बताया कि पांच जून (पर्यावरण दिवस) से आमजन को बेहतर और सुविधाजनक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने की कवायद शुरू की गई थी। निरीक्षण में साफ हुआ कि बसों की साफ-सफाई और तकनीकी स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन मोटर वाहन अधिनियम और परमिट शर्तों का पालन नहीं हो रहा।


नोटिस जारी, मिलेगी सख्त सजा

टिकट न देने वाली सिटी बसों के संचालकों को विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है। वहीं, ओवरलोड विक्रमों और टाटा मैजिक वाहनों के खिलाफ परमिट निरस्तीकरण की कार्रवाई की तैयारी है।


ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की तैयारी

आरटीओ ने स्पष्ट कहा है कि अब क्षमता से अधिक यात्री बैठाने वाले वाहनों को बख्शा नहीं जाएगा। जिन वाहनों की स्थिति खराब है, उन्हें सुधारने के लिए समय दिया गया है। लेकिन नियमों का लगातार उल्लंघन करने वालों पर परमिट निरस्त करने की कार्रवाई निश्चित है।


आमजन को मिलेगी सुरक्षित यात्रा

परिवहन विभाग का कहना है कि सख्त कार्रवाई का उद्देश्य केवल दंड देना नहीं, बल्कि शहरवासियों को सुरक्षित, आरामदायक और पारदर्शी परिवहन सेवा उपलब्ध कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *