BREAKING

Dehradun: घूमने निकले दो बच्चे पहुंचे दिल्ली, सीसीटीवी और सोशल मीडिया से पुलिस ने किया सकुशल बरामद

देहरादून, 5 सितंबर 2025

राजधानी देहरादून से लापता हुए दो मासूम बच्चों को पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया। दोनों बच्चे बिना बताए घर से निकलकर मसूरी एक्सप्रेस में छिपकर दिल्ली पहुंच गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया की मदद से उन्हें पहाड़गंज रेलवे स्टेशन से ढूंढ निकाला।


बिना बताए घर से निकले बच्चे

चार सितंबर की रात नेहरू कॉलोनी निवासी 11 वर्षीय बच्ची और पड़ोस में रहने वाला 10 वर्षीय बच्चा अचानक घर से गायब हो गए। परिवार ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला। इसके बाद नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की।


दिल्ली जाने की बनाई थी योजना

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों बच्चों ने खुद दिल्ली घूमने की योजना बनाई थी। बालिका का ननिहाल दिल्ली में होने से वह वहां का रास्ता जानती थी। इसी कारण दोनों ने मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन में छिपकर यात्रा की।

टीटीई के टिकट चेक करने पर दोनों डर के मारे छिप गए। बाद में दिल्ली के पहाड़गंज रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से दोनों को पहचान लिया गया और स्थानीय पुलिस की सहायता से बरामद कर स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया।


सोशल मीडिया से मिली मदद

पुलिस ने बच्चों के फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किए थे। आसपास के जिलों और राज्यों में जानकारी साझा की गई, जिससे दिल्ली पुलिस तक सुराग पहुंचा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि समय रहते बच्चों को सकुशल ढूंढ लिया गया, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।


डालनवाला से भी लापता हुआ छात्र

इधर, डालनवाला क्षेत्र में एक और 13 वर्षीय छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। कक्षा छठी में पढ़ने वाला यह छात्र गुरुवार सुबह स्कूल गया था, लेकिन छुट्टी के बाद घर नहीं लौटा।

मां ने पुलिस को बताया कि बेटे की छुट्टी दोपहर एक बजे हुई थी, मगर देर शाम तक भी घर नहीं पहुंचा। परिवार ने हर जगह तलाश की, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला।

डालनवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और उसकी तलाश की जा रही है।


 देहरादून पुलिस के सामने अब एक ओर बड़ी चुनौती है – नेहरू कॉलोनी के बच्चों को सुरक्षित बरामद करने के बाद डालनवाला से लापता हुए छात्र का पता लगाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *