राधिका ने बताया कि अजय शराब पीकर घर आए थे। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। इसी झगड़े में अजय ने चाकू उठा लिया। बचाव के दौरान अजय के सीने पर चाकू लग गया।
लिव इन में रह रहे युवक और युवती के झगड़े में युवक की चाकू लगने से मौत हो गई। युवक के परिजनों की शिकायत पर युवती के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों ने लिव इन का पंजीकरण नहीं कराया था।