मूल रूप से नोएडा का युवक ऋषिकेश में रहकर रेस्टोरेंट चलाता था। बदमाशों ने बेहद करीब से युवक के सिर और सीने में चार गोलियां मारी हैं।
ऋषिकेश में तपोवन क्षेत्र की डेक्कन वैली सोसायटी में फ्लैट के बाहर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मूल रूप से नोएडा का युवक ऋषिकेश में रहकर रेस्टोरेंट चलाता था। बदमाशों ने बेहद करीब से युवक के सिर और सीने में चार गोलियां मारी हैं।
नितिन 2015 से ऋषिकेश में रह रहे थे और एक रेस्टोरेंट चलाते थे। बताया जा रहा है कि डेक्कन वैली सोसायटी में नितिन के चार फ्लैट हैं। इनमें से कुछ उन्होंने किराये पर दिए हुए हैं, जबिक एक में वह खुद रह रहे थे। पुलिस के अनुसार वह यहां अकेले ही रहते थे। उनके इसी फ्लैट के बाहर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ के अलावा चौराहों पर चेकिंग शुरू कर दी गई है। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है।