BREAKING

Dehradun: रायवाला के स्कूल में घुसा गुलदार, वन विभाग की टीम को चकमा देकर धान के खेतों में छिपा; ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील

देहरादून, 17 अगस्त 2025

देहरादून जिले के रायवाला क्षेत्र में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक गुलदार (तेंदुआ) अचानक प्रतीतनगर स्थित सत्येश्वरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज परिसर में दिखाई दिया। रविवार होने के कारण स्कूल बंद था, वरना स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।

ग्राम प्रधान ने दी सूचना, मौके पर पहुंचा वन विभाग

स्थानीय ग्राम प्रधान राजेश जुगलान ने गुलदार को देखे जाने की जानकारी तुरंत राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन और वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गुलदार कॉलेज परिसर के पीछे गली में झाड़ियों में छिपा बैठा था।

चकमा देकर खेतों की ओर भागा

वन कर्मियों ने गुलदार को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह बेहद फुर्ती से टीम को चकमा देकर धान के खेतों की ओर भाग निकला। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह पास के सिंचाई नाले या धान की फसलों के बीच छिपा हो सकता है। इसके बाद वन विभाग ने गुलदार की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

ग्रामीणों में दहशत, लोग छतों पर चढ़े

गुलदार को देखने के लिए स्थानीय लोग घरों की छतों पर चढ़कर तमाशा देखने लगे। हालांकि, पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से वहां भीड़ हटवाई। मौके पर सहायक वन संरक्षक अजय सिंह पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की।

तेज बारिश के बीच भटका गुलदार

रविवार सुबह से इलाके में तेज बारिश हो रही थी। माना जा रहा है कि गुलदार राजाजी टाइगर रिजर्व से निकलकर बारिश और शिकार की तलाश में रिहायशी क्षेत्र में आ गया। वह रातभर क्षेत्र में भटकता रहा और सुबह स्कूल परिसर तक पहुंच गया।

गनीमत और वन विभाग की चूक

सबसे बड़ी राहत यह रही कि रविवार को स्कूल की छुट्टी थी, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। वहीं, वन विभाग की टीम पहले मौके पर बिना जाल और आवश्यक उपकरणों के पहुंची। बाद में उन्हें मोतीचूर रेंज से सामान लाना पड़ा।

फिलहाल वन विभाग ने गुलदार की तलाश तेज कर दी है और ग्रामीणों से घरों से बाहर निकलते समय सतर्क रहने तथा बच्चों को अकेले न भेजने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *