Dehradun Crime News: भंडारी बाग के रहने वाले गयूर मलिक ने पुलिस को बताया था कि उनकी कार शिमला बाईपा स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी थी। इस दौरान दो व्यक्ति कार के दोनों तरफ से आए और शीशा खटखटाने लगे। उन्हें लगा कि वह कुछ कहना चाह रहा है।
करीब दो साल बाद एक बार फिर शहर में ठक-ठक गिरोह सक्रिय हो गया। एक ही दिन में गिरोह ने तीन सिग्नल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में रुकी तीन कारों से मोबाइल चोरी कर लिए। घटनाओं में मुकदमे दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि भंडारी बाग के रहने वाले गयूर मलिक ने पुलिस को बताया था कि उनकी कार शिमला बाईपा स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी थी। इस दौरान दो व्यक्ति कार के दोनों तरफ से आए और शीशा खटखटाने लगे। उन्हें लगा कि वह कुछ कहना चाह रहा है। लिहाजा गयूर मलिक ने खिड़की का कांच नीचे कर दिया। इसी बीच दूसरी तरफ वाले व्यक्ति ने कुछ कहना शुरू किया तो वह उसकी बातों में उलझ गए। इसी का फायदा उठाते हुए दूसरे व्यक्ति ने कार में रखा मोबाइल फोन चोरी कर लिया। देखते ही देखते दूसरा व्यक्ति भी वहां से चला गया। इसी तरह कृष्णा विहार के रहने वाले मनमोहन सिंह ने शिकायत की थी कि उनकी कार को ट्रांसपोर्ट नगर में रोककर बातों में उलझाकर दोनों व्यक्तियों ने कार से मोबाइल चोरी कर लिया।