BREAKING

Dehradun Crime News: पुलिसकर्मी का बेटा नशे के लिए करता था चोरी, पटेलनगर पुलिस ने चार घटनाओं का किया खुलासा

देहरादून, 8 सितंबर 2025

राजधानी देहरादून की पटेलनगर पुलिस ने चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक पुलिसकर्मी का बेटा है, जिसने नशे की लत पूरी करने के लिए वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चार चोरी की घटनाओं में लूटी गई नकदी, गहने और वाहन बरामद किए हैं।


पुलिस ने किया चार बड़ी चोरी की वारदातों का पर्दाफाश

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपितों की पहचान शुभम पंवार निवासी जामणीखाल, थाना हिंडोलाखाल, जिला टिहरी गढ़वाल और राहुल निवासी राजेश्वरी कॉलोनी, बंजारावाला के रूप में हुई है। राहुल एक पुलिसकर्मी का बेटा है, जिसके पिता का कोरोना काल में निधन हो गया था। इसके बाद उसने गलत संगत और नशे की लत के चलते चोरी का रास्ता अपना लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि दोनों आरोपित अब तक चार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे।


पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने बनाई विशेष टीम

  • 26 अगस्त: रामनाथ गुप्ता की बाइक चोरी।

  • 29 अगस्त: सौरभ भट्ट की एक्टिवा चोरी।

  • बंजारावाला निवासी राजेंद्र प्रसाद बडोनी के घर से गहने व नकदी चोरी।

  • 6 सितंबर: जनार्धन प्रसाद कंडवाल के घर से गहने व नकदी चोरी।

लगातार घटनाओं के बाद पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पुराने अपराधियों की जानकारी जुटाई।


पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपित

रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध हरिद्वार रोड पर मौजूद हैं। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से:

  • दो चोरी की बाइक और स्कूटी

  • गहने

  • 37,400 रुपये नकद बरामद किए गए।


नशे की लत ने बनाया अपराधी

पूछताछ में दोनों आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से नशे के आदी हैं। नशे के लिए पैसों की व्यवस्था करने के मकसद से उन्होंने चोरी करना शुरू किया। चोरी किए गए वाहनों को बेचकर पैसा कमाने की योजना बना रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *