देहरादून, 23 अगस्त 2025 – राजधानी देहरादून में सामने आया एक हृदय दहला देने वाला हत्याकांड लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और सुपारी किलर से उसे अंजाम दिलाया। खौफनाक वारदात का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि हत्या की पूरी वीडियो भी बनाई गई थी।
आठ साल पुराना रिश्ता और कलह
मोहसिन की शादी आठ साल पहले शीबा उर्फ सीमा से हुई थी। उनके दो बच्चे भी थे। मगर मोहसिन शराब का आदी था और इसी वजह से पति-पत्नी में आए दिन झगड़े होते रहते थे।
2019 में शीबा के अपने पड़ोसी साबिर अली (जो सेनेटरी की दुकान चलाता था) से अवैध संबंध बन गए। जब मोहसिन को इसका पता चला तो घर में तनाव और बढ़ गया।
पति को रास्ते से हटाने की साजिश
झगड़ों से तंग आकर शीबा और उसके प्रेमी साबिर ने मोहसिन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। साबिर ने अपने दोस्त रईस खान की मदद ली। रईस ने अपने परिचित शाहरुख को 2 लाख रुपये की सुपारी दी।
शाहरुख ने अपने साथियों अरशद और रवि को शामिल किया और हत्या की पूरी योजना बनाई गई।
गुच्चूपानी बना हत्या का अड्डा
योजना के मुताबिक, 27 नवंबर को शाहरुख और उसके साथी मोहसिन को शिमला बाइपास पर दिखाए गए। अगले दिन अरशद ने मोहसिन को फोन कर गुच्चूपानी ले जाने की बुकिंग कराई।
28 नवंबर को चारों गुच्चूपानी पहुंचे और शराब पी। शाम करीब 5:30 बजे नशे में धुत मोहसिन पर पहले रवि ने पत्थर से हमला किया। इसके बाद अरशद और शाहरुख ने भी पत्थरों से उसका सिर कुचलकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी फरार
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पैदल गुच्चूपानी चौक पहुंचे और वहां से टाटा मैजिक में बैठकर ISBT पहुंचे। रईस ने उन्हें पहले 20 हजार रुपये एडवांस दिए थे, बाकी रकम हत्या के बाद दी जानी थी।
हत्या की वीडियो बनी सबूत
हत्या को अंजाम देते समय आरोपियों ने पूरी वारदात की वीडियो भी बनाई थी। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों के मोबाइल फोन से यह वीडियो बरामद कर ली।
इसके अलावा आरोपियों की कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज भी घटनास्थल पर उनकी मौजूदगी की पुष्टि करते हैं।
पुलिस ने किया खुलासा
देहरादून पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में यह साबित हो गया कि मोहसिन की हत्या एक सोची-समझी साजिश थी, जिसमें पत्नी, प्रेमी और सुपारी किलरों ने मिलकर योजना बनाई और बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया।