तारीख: 13 सितंबर 2025 | स्थान: देहरादून
खेलते-खेलते बजाई डोरबेल, बिगड़ा मामला
देहरादून के सिंगल मंडी क्षेत्र में एक महिला की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है। आरोप है कि 12 वर्षीय बच्चे ने खेलते-खेलते पड़ोस में रहने वाले परिवार की डोर बेल बजाई, जिसके बाद गुस्साई महिला ने उसे पकड़ लिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
सिर पर गहरी चोट, दून अस्पताल में भर्ती
पीटाई के दौरान बच्चे का सिर दीवार से जा टकराया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। घायल बच्चे को तत्काल दून अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके सिर पर टांके लगाए।
बच्चे के पिता कन्हैया लाल ने पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही जांच
शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपित महिला से जल्द पूछताछ होगी।
Dehradun: स्कूल के बाहर दो छात्रों पर हमला, धारदार हथियार से घायल, अस्पताल में भर्ती
तारीख: 13 सितंबर 2025 | स्थान: देहरादून (पटेलनगर)
छुट्टी के बाद घेरकर हमला
देहरादून के बांबे बाग स्थित एसजीआरआर स्कूल के बाहर गुरुवार को छुट्टी के बाद घर जा रहे दो छात्रों पर तीन युवकों ने हमला कर दिया। आरोपितों ने छात्रों को बेरहमी से पीटा और धारदार हथियार से वार कर दिया।
खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंचाए
घटना में घायल छात्रों की पहचान सचिन शर्मा और हरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। दोनों को खून से लथपथ हालत में दून अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके सिर पर क्रमशः तीन और दो टांके आए।
परिजनों ने बताया कि घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने शोर सुनकर बच्चों को बचाया। वहीं, स्कूल के अध्यापक भुवनेश और अनुज मित्तल ने उन्हें तुरंत घर पहुंचाया और बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घायल छात्र सचिन के पिता पवन शर्मा की तहरीर पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि आरोपितों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देहरादून की इन दोनों घटनाओं ने बच्चों की सुरक्षा और बढ़ते हिंसक रवैये पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।