BREAKING

Dengue Alert: देहरादून में डेंगू के दो नए मामले, अब तक 80 मरीज — स्वास्थ्य विभाग ने की साफ-सफाई की अपील

देहरादून | उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डेंगू संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती दो नए मरीजों की पुष्टि के साथ ही अब तक डेंगू के कुल 80 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 73 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि फिलहाल सात एक्टिव केस बने हुए हैं। नए मामलों में एक मरीज देहरादून और एक सहारनपुर से है।

घर-घर सर्वे में मिले लार्वा, सख्ती के निर्देश

डेंगू नियंत्रण अभियान के तहत आशा व डेंगू वॉलंटियर की टीमों ने संयुक्त रूप से 14,345 घरों का सर्वेक्षण किया। इस दौरान 68 घरों में लार्वा पाया गया, जबकि 1,06,586 कंटेनरों की जांच में 85 कंटेनरों में डेंगू मच्छरों का लार्वा मिला, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक 6 लाख से अधिक घरों का निरीक्षण किया जा चुका है, जिसमें 1,810 घरों और 2,251 कंटेनरों में लार्वा पाया गया है। संक्रमण को रोकने के लिए विभाग लगातार फॉगिंग, जागरूकता और साफ-सफाई अभियानों को तेज कर रहा है।

विभाग की अपील: रखें साफ-सफाई, न होने दें पानी जमा

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपने घर और आसपास की जगहों को साफ-सुथरा रखने की अपील की है। खासतौर पर गमले, कूलर, टंकी और अन्य कंटेनरों में पानी जमा न होने देने की सलाह दी गई है। यही उपाय डेंगू मच्छरों की उत्पत्ति रोकने में सबसे प्रभावी माने जाते हैं।

स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं अधिकारी

नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीमें शहर भर में लगातार निगरानी कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि डेंगू पर नियंत्रण तभी संभव है जब जन सहयोग और सजगता साथ हो।


डेंगू और अन्य मौसमी बीमारियों से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें — [Samachar India News]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *