हरिद्वार, 12 सितंबर 2025
हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार तड़के हुए एक सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके को दहला दिया। एक ड्राइवर ने अपनी लिव-इन पार्टनर की लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी और फिर खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
सुबह तीन बजे हुआ विवाद, बनी हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार घटना भभूतावाला बाग इलाके की है। शुक्रवार की सुबह करीब 3 बजे जिला अस्पताल में कार्यरत ड्राइवर मुकेश पुजारी अपनी लिव-इन पार्टनर पिंकी के घर पहुंचा। किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि मुकेश ने लोहे की रॉड उठाकर पिंकी पर कई वार कर दिए। गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
11 साल से साथ रह रहे थे मुकेश और पिंकी
जानकारी के मुताबिक, मुकेश और पिंकी करीब 11 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। पिंकी शिवलोक कॉलोनी में ब्यूटी पार्लर चलाती थी। दोनों की एक आठ साल की बेटी भी है। वहीं, मुकेश की पहली शादी भी हो चुकी है और उससे उसके दो जवान बेटे हैं, जो अलग रहते हैं।
हत्या के बाद आरोपी ने किया सरेंडर
वारदात को अंजाम देने के बाद मुकेश सीधे रानीपुर कोतवाली पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा
घटना की सूचना पर एसपी सिटी पंकज गैरोला और एएसपी सदर निशा यादव मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी से पूछताछ की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शक की वजह से अक्सर होता था विवाद
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मुकेश को पिंकी के चरित्र पर शक था। इसी शक के चलते उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। पुलिस का मानना है कि यही शक हत्या की बड़ी वजह बन गया।
गहन जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना की गहन जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही पिंकी की मौत से इलाके में मातम पसर गया है।