अहमदाबाद, 24 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाए जा रहे भारी टैरिफ को लेकर सख्त रुख अपनाया है। अहमदाबाद में आयोजित एक विशाल जनसभा में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों पर प्रतिक्रिया दी और स्पष्ट कहा कि भारत किसानों और गरीबों के हितों से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगा।
विकास परियोजनाओं की सौगात के बीच संबोधन
शनिवार को अहमदाबाद के उमियाधाम मैदान में पीएम मोदी ने लगभग 6,000 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने एयरपोर्ट से लेकर निकोल स्थित मैदान तक रोड शो किया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और उनका जोरदार स्वागत किया।
‘दबाव बढ़ेगा, लेकिन सहेंगे’ – पीएम मोदी
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा—
“किसानों, पशुपालकों और लघु उद्योगों के हित सर्वोपरि हैं। हम पर दबाव जरूर बढ़ेगा, लेकिन भारत किसी के दबाव में नहीं झुकेगा। हम इसे सहन करेंगे।”
यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी सरकार भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने की तैयारी में है। विशेषज्ञ इसे अमेरिका-भारत के बीच चल रहे टैरिफ विवाद से सीधे तौर पर जोड़कर देख रहे हैं।
कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि 60 से 65 साल देश पर राज करने वाली कांग्रेस ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने की बजाय दूसरे देशों पर निर्भर रखा। इससे आयात में घोटालों को बढ़ावा मिला।
उन्होंने कहा, “गांधी के नाम पर दशकों तक सत्ता भोगने वालों ने न तो स्वच्छता की परवाह की और न ही स्वदेशी की राह अपनाई। आज भारत आत्मनिर्भरता के आधार पर विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है।”
‘भारत के पास दो कवच’ – श्रीकृष्ण और महात्मा गांधी का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की धरती दो महान मोहन की धरती है –
- सुदर्शनधारी श्रीकृष्ण, जिन्होंने समाज और राष्ट्र की रक्षा के लिए धर्मयुद्ध लड़ा।
- चरखाधारी महात्मा गांधी, जिन्होंने स्वदेशी और आत्मनिर्भरता का रास्ता दिखाया।
उन्होंने कहा कि भारत आज भी इन्हीं आदर्शों पर चलते हुए ताकतवर बन रहा है। “सुदर्शन चक्र दुश्मन को ढूंढकर दंड देता है और चरखा आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। यही भारत की असली ताकत है।”
आतंकवाद पर सख्त रुख
पीएम मोदी ने आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अब आतंकियों और उनके आकाओं को छोड़ता नहीं है। “पहलगाम हमले का बदला हमने कैसे लिया, यह दुनिया ने देखा। ऑपरेशन सिंदूर हमारे सैनिकों के शौर्य और संकल्प का प्रतीक था।”
गरीबी उन्मूलन पर जोर
प्रधानमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने 11 वर्षों में लगभग 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। उन्होंने कहा कि किसानों, मछुआरों, पशुपालकों और उद्यमियों के दम पर भारत तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है।