मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने मामले में त्वरित जांच और शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस अमानवीय कृत्य करने वाले अपराधी को कठोर दंड दिलवाएगी। 

 

जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच और सुरक्षा का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी ने पीड़िता को स्पांसरशिप योजना से जोड़ने के लिए प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को बालिका को अनुमन्य आर्थिक सहायता की प्रक्रिया पूरी कर शनिवार तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

नैनीताल में पूरी तरह नियंत्रण में कानून व्यवस्था

उन्होंने पीड़िता के परिवार को बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार की ओर से पीड़ित बालिका और उसकी बहन की समुचित शिक्षा की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि बालिका का भविष्य सुरक्षित हो सके । 

जिलाधिकारी ने बताया कि नैनीताल में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और पर्यटकों के लिए नैनीताल पूर्ण रूप से सुरक्षित है। शहर का माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है ।