BREAKING

Sunday on Cycle Rally: दूनवासियों के साथ मंत्री रेखा आर्य ने भी चलाई साइकिल, फिट रहने का दिया संदेश, तस्वीरें

Dehradun News: मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि साइकिलिंग फिटनेस का बहुत अच्छा साधन है और इससे हमारी सेहत सुधरने के साथ-साथ पर्यावरण की सेहत भी सुधरेगी।

जून का पहला संडे देहरादून वासियों के लिए बेहद खास रहा। जब सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में शिरकत की तो उनमें अलग ही जोश देखने के लिए मिला। इस अवसर पर साइकिल रैली में सैकड़ों प्रतिभागियों के साथ खेल मंत्री रेखा आर्या ने साइकिल रैली का नेतृत्व किया।संडे ऑन साइकिल रैली सुबह 6:30 बजे पवेलियन ग्राउंड से शुरू हुई और एनआईवीएच के गेट से वापस पवेलियन ग्राउंड में समाप्त हुई। साइकिल रैली में सात साल के बच्चे भी शामिल थे तो वही 70 साल के वरिष्ठ नागरिकों ने भी इसमें पूरे उत्साह के साथ शिरकत की।

दूनवासियों के साथ साइकिल चलातीं मंत्री रेखा आर्य

इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि  सैन्य भूमि उत्तराखंड को खेल भूमि बनाने का उनका सपना तब पूरा होगा जब यहां हर घर से एक खिलाड़ी निकलेगा।
कहा कि  प्रदेश के गांव-गांव और छोटे कस्बों में खेल मैदान और मिनी स्टेडियम बनाने के पीछे यही संकल्प है। जिस तरह उत्तराखंड में घर-घर से सैनिक निकलते रहे हैं, ठीक उसी तरह हर गांव गली में खेलों में चैंपियन पैदा हों।
Sunday on Cycle Rally In Dehradun Minister Rekha Arya rode a bicycle with Participants Photo
दूनवासियों के साथ साइकिल चलातीं मंत्री रेखा आर्य 
उन्होंने कहा कि साइकिलिंग फिटनेस का बहुत अच्छा साधन है और इससे हमारी सेहत सुधरने के साथ-साथ पर्यावरण की सेहत भी सुधरेगी। उन्होंने आम लोगों से आह्वान किया कि वह साइकिलिंग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। खेल मंत्री ने प्रतिभागियों को फिटनेस अवेयरनेस की शपथ भी दिलाई।
Sunday on Cycle Rally In Dehradun Minister Rekha Arya rode a bicycle with Participants Photo
दूनवासियों के साथ साइकिल चलातीं मंत्री रेखा आर्य
रैली के समापन अवसर पर लकी ड्रा के जरिए अलग-अलग आयु वर्ग के विजेताओं को चुना गया और उन्हें पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर राजपुर विधायक खजान दास, खेल निदेशक प्रशांत आर्य, उपनिदेशक संजीव पौरी, प्रभारी जिला खेल अधिकारी रविंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *