देहरादून और हरिद्वार में कुट्टू के आटे के व्यंजन खाने से 363 बीमार, कई दुकानों पर छापेमारी; सहारनपुर से आया था आटा
उत्तराखंड के देहरादून और हरिद्वार में कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाने से 363 लोग बीमार हो गए। सभी बीमार लोगों ने नवरात्रि के पहले दिन व्रत होने के कारण कुट्टू के आटे से बनी पूरी खाई थी। जांच में पता चला कि कुट्टू का आटा सहारनपुर से सप्लाई किया गया था। पुलिस ने…


