हल्द्वानी, 9 सितंबर 2025
उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जिला कार्यवाह राहुल जोशी के बेटे 24 वर्षीय सजल जोशी ने अपने कमरे में चाकू से गला रेतकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बीमारियों से परेशान होकर उठाया कदम
पुलिस जांच के अनुसार, सजल जोशी लंबे समय से बीमारियों से जूझ रहे थे। सोमवार शाम करीब चार बजे उन्होंने अपने कमरे में बैठकर एक वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम व यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया। वीडियो में सजल ने साफ कहा कि वह लगातार चल रही बीमारियों से परेशान हैं और इसी वजह से यह कदम उठा रहे हैं।
बीबीए छात्र और टेबल टेनिस खिलाड़ी था सजल
हीरानगर निवासी सजल ने बीबीए की पढ़ाई की थी और वह एक अच्छा टेबल टेनिस खिलाड़ी भी रहा। उसके पिता राहुल जोशी शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी और आरएसएस के जिला कार्यवाह हैं। वहीं मां गढ़वाल के गोपेश्वर कॉलेज में प्रोफेसर हैं। परिवार और परिचितों के बीच सजल का स्वभाव मिलनसार माना जाता था।
कमरे में किया सुसाइड, देर से पहुंचे अस्पताल
वीडियो अपलोड करने के कुछ ही देर बाद सजल ने कमरे में चाकू से अपना गला रेत लिया। शोर-शराबा सुनकर जब परिजन कमरे तक पहुंचे तो वह खून से लथपथ हालत में मिला। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल और मोर्चरी में जुटी भीड़
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल और बाद में मोर्चरी में भाजपा और संघ से जुड़े नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंच गए। हर किसी की आंखों में आंसू थे। पिता राहुल जोशी को ढांढ़स बंधाने के लिए लोग उनके पास खड़े रहे। माहौल गमगीन बना रहा।
पुलिस जांच में जुटी
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला है। युवक ने खुदकुशी से पहले वीडियो बनाकर खुद ही कारण बताया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।