BREAKING

UKSSSC Exam Calendar 2025-26: उत्तराखंड ग्रुप-C की 14 भर्तियों का शेड्यूल जारी, जानें कब निकलेगा विज्ञापन और कब होगी परीक्षा

देहरादून, 28 अगस्त 2025

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने लंबे इंतजार के बाद ग्रुप-C पदों पर होने वाली भर्तियों का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में कुल 14 भर्ती परीक्षाओं की जानकारी दी गई है। इसमें विज्ञापन जारी होने की संभावित तिथि से लेकर परीक्षा कार्यक्रम तक का पूरा शेड्यूल शामिल है।


किन-किन पदों पर होगी भर्ती?

जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार, आने वाले महीनों में वन दरोगा, सहायक अध्यापक, सहायक लेखाकार, वाहन चालक, कृषि और विज्ञान वर्ग के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
इसके अलावा स्नातक व इंटर स्तर की भर्तियां भी इसमें शामिल की गई हैं।


वन दरोगा से लेकर सहायक अध्यापक तक

सबसे पहले वन दरोगा पदों की शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबर 2025 से होगा।

  • सहायक अध्यापक (विशेष शिक्षा शिक्षक) के 128 पदों के लिए विज्ञापन 12 सितंबर 2025 को आएगा और परीक्षा 18 जनवरी 2026 से होगी।

  • वहीं सहायक लेखाकार के 36 पदों के लिए विज्ञापन 14 नवंबर 2025 को जारी होगा और परीक्षा 29 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी।


इंटर और स्नातक स्तर की बड़ी भर्ती

कैलेंडर के मुताबिक –

  • सामान्य इंटर स्तर (जूनियर असिस्टेंट, कार्यालय सहायक आदि) पदों के लिए विज्ञापन 5 दिसंबर 2025 को जारी होगा और परीक्षा 10 मई 2026 को होगी।

  • स्नातक स्तर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 21 जनवरी 2026 को निकलेगा और परीक्षा 21 जून 2026 को होगी।


पूरी लिस्ट – कब आएगा नोटिफिकेशन और कब होगी परीक्षा

क्रम भर्ती का नाम / पद रिक्त पद विज्ञापन तिथि परीक्षा तिथि
1 वन दरोगा शारीरिक माप-जोख / दक्षता परीक्षा 124 28 अक्तूबर 2025 से
2 सहायक लेखाकार व सहायक समीक्षा अधिकारी/वैयक्तिक सहायक (टंकण/आशुललेखन) 17 नवंबर 2025 से
3 उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग सदस्य (राज्य/जिला) 20 15 दिसंबर 2025 से
4 सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा शिक्षक) 128 12 सितंबर 2025 18 जनवरी 2026 से
5 विशेष तकनीकी अर्हता के पद 62 26 सितंबर 2025 01 फरवरी 2026
6 वाहन चालक (विभिन्न विभाग) 37 15 अक्तूबर 2025 22 फरवरी 2026
7 कृषि अर्हता (इंटर/स्नातक) 212 31 अक्तूबर 2025 15 मार्च 2026
8 सहायक लेखाकार (विभिन्न विभाग) 36 14 नवंबर 2025 29 मार्च 2026
9 वाहन चालक ड्राइविंग टेस्ट 17 अप्रैल 2026 से
10 सामान्य इंटर स्तरीय पद (कनिष्ठ सहायक, वै. सहायक व अन्य) 386 05 दिसंबर 2025 10 मई 2026
11 आईटीआई/डिप्लोमा अर्हता के पद 41 24 दिसंबर 2025 31 मई 2026
12 विज्ञान अर्हता (इंटर/स्नातक) 04 07 जनवरी 2026 07 जून 2026
13 स्नातक स्तरीय पद (विभिन्न विभाग) 48 21 जनवरी 2026 21 जून 2026
14 टंकण व आशुललेखन परीक्षा (क्रमांक 08 और 10 के लिए) 30 जून 2026 से

आयोग ने की अहम स्पष्टता

आयोग ने कहा है कि रिक्त पदों की संख्या परिस्थितियों के अनुसार घट-बढ़ सकती है। साथ ही विज्ञापन और परीक्षा की तिथियों में भी बदलाव संभव है। इसलिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *