बीते एक साल में करीब 20 राहगीरों की सड़क हादसों में मौत हो चुकी है। होली से एक दिन पहले एक साथ चार मजदूरों को लग्जरी कार ने कुचला था।
सड़कों पर रफ्तार के शौक में अक्सर वाहन चालक पैदल चल रहे लोगों की जान की परवाह नहीं करते। इसी का नतीजा है कि देहरादून जिले में एक साल में करीब पैदल 20 लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई है। इनमें कोई बुजुर्ग सड़क पार कर रहा था तो कोई सड़क के किनारे अपनी मंजिल नाप रहा था।
किसी के हाथ में अपने पिता का हाथ था तो कोई त्योहार पर अपनों के पास पहुंचने के लिए सड़क पर झपट रहा था। तेज रफ्तार वाहनों के आगे बेबस इन पैदल जिंदगियों में से कई ने तो महीनों अस्पताल में उपचार कराते दम तोड़ा तो कोई पलक झपकते ही काल का ग्रास बन गया।
हादसा एक