सीएम ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने जिलों में जनहित से जुड़े पांच-पांच श्रेष्ठ पद्धतियों और नवाचारों पर कार्य करें। पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस से 25 जुलाई तक जिलों में वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सबसे पहले टीबी मुक्त होने वाले तीन जिलों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को जिलों को टीबी मुक्त बनाने के लिए पूरी ताकत के साथ जुटने का आह्वान किया। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से जनहित से जुड़े पांच-पांच नवाचार भी मांगे।
मुख्यमंत्री सोमवार को सीएम आवास से जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर के लोगों तक पहुंचकर उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के साथ ही उनको मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में कार्य किए जाएं।