BREAKING

Uttarakhand Crime News: पौड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रिजॉर्ट में चल रही रेव पार्टी से 37 युवक-युवतियां गिरफ्तार

पौड़ी, उत्तराखंड | मंगलवार, 19 अगस्त 2025

उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यमकेश्वर क्षेत्र के गंगा भोगपुर तल्ला स्थित इवाना रिजॉर्ट में पुलिस ने छापा मारकर रेव पार्टी करते हुए 37 युवक-युवतियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रिजॉर्ट में गैर राज्यों से आए युवक-युवतियों द्वारा अवैध रूप से रेव पार्टी का आयोजन किया जा रहा है।


सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल अपनी विशेष टीम के साथ मौके पर पहुंचे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने रिजॉर्ट से 28 पुरुष और 9 महिलाओं को पकड़ा। सभी वहां पार्टी कर रहे थे।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मानसून और बरसात को देखते हुए उपजिलाधिकारी यमकेश्वर की ओर से 1 जुलाई से ही क्षेत्र के सभी रिजॉर्ट और कैंपिंग को बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे। इसके बावजूद रिजॉर्ट स्वामी प्रशांत ने गंगा भोगपुर में अवैध रूप से संचालन जारी रखा था।


फिलहाल पुलिस ने सभी युवक-युवतियों और होटल स्वामी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं रिजॉर्ट स्वामी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *