BREAKING

Uttarakhand News: पीएम मोदी की माता पर अभद्र टिप्पणी को भाजपा ने बताया कांग्रेस का नफरती चेहरा, कड़ी आलोचना

देहरादून, 28 अगस्त 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता के खिलाफ कांग्रेस मंच से अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने पर उत्तराखंड भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को “नफरत की राजनीति करने वाली पार्टी” करार देते हुए कहा कि इस तरह की गंदी भाषा भारतीय राजनीति के स्तर को गिराने वाली है।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट का आरोप

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने मंच से ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग कराया, जिसे सार्वजनिक तौर पर दोहराना भी संभव नहीं है।


कांग्रेस की नफरत का असली चेहरा – भट्ट

भट्ट ने आरोप लगाया कि इस यात्रा में कांग्रेस नेताओं ने अपमान और अश्लीलता की सारी सीमाएं लांघ दीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का यह व्यवहार उनके “नफरत के असली चेहरे” को सामने लाता है। भट्ट ने कहा – “कांग्रेस पार्टी को न देश के स्वाभिमान की चिंता है और न प्रदेश की। इनकी राजनीति का मकसद सिर्फ समाज में नफरत और विभाजन फैलाना है।”


सीएम धामी ने भी की तीखी टिप्पणी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की माता के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना सिर्फ मोदी का नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान है। धामी ने कहा कि यह ऐसा अपराध है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव हजार बार भी माफी मांगें तो भी जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।


हताशा में अभद्रता की राजनीति – भाजपा

भट्ट ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी अपनी असफल राजनीतिक यात्राओं की हताशा में इस तरह की भाषा का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस ने अपनी यात्राओं में पहले भी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को बुलाकर विभिन्न राज्यों के लोगों को आपस में लड़ाने की कोशिश की थी।


भाजपा का साफ संदेश

भाजपा नेताओं ने कहा कि देश की जनता ऐसे नकारात्मक और नफरत भरे एजेंडे को कभी स्वीकार नहीं करेगी। यह घटना कांग्रेस की राजनीतिक हताशा और उसके असली स्वरूप को उजागर करती है।

https://x.com/pushkardhami/status/1961036398322188798

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *