BREAKING

Uttarakhand Politics: हरक सिंह रावत का भाजपा पर बड़ा आरोप, बोले – “मेरे लिए गए सभी चेक की जांच हो”

देहरादून, 23 अगस्त 2025 – उत्तराखंड की राजनीति में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भाजपा पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा में रहते हुए उन्होंने पार्टी के लिए लाखों रुपये चंदा लिया था और अब इसकी जांच होनी चाहिए।


भाजपा पर चंदा वसूली का आरोप

शुक्रवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान हरक सिंह ने खुलासा किया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में उनसे और अन्य नेताओं से चंदा लिया जाता था। उन्होंने कहा कि “पार्टी में कोर कमेटी बैठती थी और तय होता था कि कौन, कहां से और किससे चंदा लाएगा। एक बार जब एक कंपनी से चंदा लेने की बात हुई, तो तत्कालीन मुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्वयं लेंगे।”


“सबसे ज्यादा चंदा सीएम ने लिया, फिर मैंने” – हरक

हरक सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के समय हमेशा चंदा देने का दबाव बनाया जाता था। “उस समय सबसे अधिक चंदा तत्कालीन मुख्यमंत्री ने लिया और उसके बाद मैंने पार्टी फंड में राशि जमा कराई थी,” उन्होंने कहा।


यशपाल आर्य ने भी किया समर्थन

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने हरक सिंह के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा में रहते हुए उन्होंने भी “आजीवन सहयोग निधि” में चेक के जरिए पैसा दिया था।
आर्य ने मांग की कि भाजपा सरकार को इस निधि में जुटाई गई रकम को सार्वजनिक करना चाहिए ताकि सच सामने आ सके।


भाजपा का पलटवार – “हरक सिंह बताएं पैसा कहां से आया”

कांग्रेस नेता के आरोपों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि “पार्टी ने सदस्यता निधि का संग्रह पूरी पारदर्शिता के साथ किया और एक-एक पाई का हिसाब दिया। हरक सिंह को बताना चाहिए कि उनके द्वारा जो चेक दिए गए, वह पैसा कहां से आया था।”


“राजनीति में गंभीरता से नहीं लिया जाता” – भट्ट

भट्ट ने व्यंग्य करते हुए कहा कि “हरक सिंह पहले हमारे थे, अब कांग्रेस में हैं और कब फिर हमारे हो जाएं, यह कहना मुश्किल है। राजनीति में उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया जाता।”
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता रहते हुए हरक सिंह ने भी सदस्यता निधि में सहयोग दिया था, लेकिन सबकुछ चेक से लिया गया था।


“खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे” – भाजपा की प्रतिक्रिया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता पहले ही हरक सिंह को उनकी “हैसियत” दिखा चुकी है। चुनाव नजदीक आते ही वह कांग्रेस के लिए भी परेशानी खड़ी करेंगे।
वहीं, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि हरक सिंह केवल कांग्रेस हाईकमान को खुश करने के लिए भाजपा के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *