देहरादून, 8 सितंबर 2025
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिज़ाज लगातार बदल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी अचानक काले बादल छा जाते हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार सोमवार को राज्य के पर्वतीय जिलों में तेज बारिश की संभावना है।
देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।
अन्य जिलों में भी कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है।
पूर्वानुमान के अनुसार यह बारिश का दौर 13 सितंबर तक जारी रह सकता है।
मलबा आने से 233 सड़कें बंद
लगातार बारिश और पहाड़ी इलाकों में मलबा गिरने से प्रदेशभर में 233 सड़कें बंद हो गई हैं।
लोक निर्माण विभाग (PWD) के प्रमुख अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि बंद सड़कों को खोलने का कार्य तेजी से किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल इनके खुलने का निश्चित समय नहीं बताया जा सकता।
राष्ट्रीय और राज्य मार्ग प्रभावित
बंद सड़कों में दो राष्ट्रीय राजमार्ग, 11 राज्य मार्ग, सात मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग और 77 ग्रामीण सड़कें शामिल हैं।
इस वजह से आमजन और पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिलोंवार स्थिति
-
उत्तरकाशी – 44 सड़कें बंद
-
चमोली – 42 सड़कें बंद
-
रुद्रप्रयाग – 28 सड़कें बंद
-
पौड़ी – 22 सड़कें बंद
-
पिथौरागढ़ – 25 सड़कें बंद
-
अल्मोड़ा – 21 सड़कें बंद
-
देहरादून – 12 सड़कें बंद
-
हरिद्वार – 4 सड़कें बंद
-
नैनीताल – 6 सड़कें बंद
-
बागेश्वर – 5 सड़कें बंद
-
ऊधमसिंह नगर – 5 सड़कें बंद
प्रशासन अलर्ट मोड पर
राज्य सरकार ने प्रभावित जिलों के अधिकारियों को सड़कों की त्वरित मरम्मत और सफाई कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले मौसम की ताज़ा जानकारी और मार्ग की स्थिति अवश्य जांच लें।