ऋषिकेश। चारधाम यात्रा, स्नान पर्व और सप्ताहांत का संगम तीर्थनगरी ऋषिकेश पर भारी पड़ गया। शनिवार को तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे वाहनों का दबाव सामान्य दिनों की तुलना में तीन गुना तक पहुंच गया। हालात को देखते हुए पुलिस को सुबह साढ़े छह बजे ही प्लान B लागू करना पड़ा।
ट्रैफिक तीन गुना, सुबह से लगा लंबा जाम
शनिवार को गंगा दशहरा और रविवार को निर्जला एकादशी के स्नान पर्व के बाद वीकेंड की भीड़ ने शहर की यातायात व्यवस्था को चरमरा दिया। आमतौर पर जहां सुबह 9 बजे ट्रैफिक दबाव शुरू होता है, वहीं इस बार सुबह 6:30 बजे ही जाम की स्थिति बन गई। हरिद्वार से आने वाले वाहनों और चारधाम यात्रियों के कारण बाईपास से लेकर शहर के मुख्य मार्गों तक वाहन रेंगते नजर आए।
तीनों ट्रैफिक प्लान हुए लागू
पहली बार एक ही दिन में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए प्लान A, B और C तीनों को लागू करना पड़ा।
-
प्लान A: हरिद्वार से सीधे ऋषिकेश तक का सामान्य रूट।
-
प्लान B: नेपाली फार्म से भानियावाला-रानीपोखरी होते हुए ऋषिकेश भेजा गया।
-
प्लान C: नेपाली फार्म से नरेंद्रनगर होकर मुनिकीरेती के भद्रकाली चौक तक डायवर्जन किया गया।
एसपी ने खुद संभाली कमान, जिलों से समन्वय
एसपी जया बलोनी के नेतृत्व में ऋषिकेश पुलिस ने हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिलों की पुलिस से लगातार समन्वय बनाया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हरिद्वार की पार्किंग में वाहनों को रोकने, तपोवन क्षेत्र से वाहन डायवर्ट करने और स्थानीय पुलिस थानों से संपर्क बनाए रखा गया।
500 पास छपवाए, केवल 17 ने लिए
स्थानीय नागरिकों को यातायात डायवर्जन से राहत देने के लिए पुलिस ने 500 विशेष पास तैयार किए, परंतु अब तक केवल 17 स्थानीय लोगों ने पास लिए हैं। ये पास कोतवाली ऋषिकेश और रायवाला से लिए जा सकते हैं। पुलिस ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे पास अवश्य लें और उसे वाहन पर चस्पा करें।
वाहनों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि
पुलिस के अनुसार, सामान्य दिनों में जहां करीब 11,000 वाहन शहर में प्रवेश करते हैं, वहीं शनिवार को यह संख्या तीन गुना तक पहुंच गई। सभी प्रमुख प्वाइंट्स पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और हालात के अनुसार ट्रैफिक प्लान बदले जा रहे हैं।
“स्नान पर्व और वीकेंड के चलते वाहन दबाव बढ़ा है। हर जरूरी प्वाइंट पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। हालात के अनुसार तीनों प्लान लागू किए गए।”
— जया बलोनी, एसपी ऋषिकेश